7 Apr 2025, Mon 2:56:42 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ में दो पटवारियों पर गिरी गाज: सूरजपुर में शासकीय भूमि हड़पने पर बर्खास्त, बलौदाबाजार में रिश्वतखोरी के आरोप में संघ से निष्कासित

सूरजपुर डेस्क, 02 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शासकीय भूमि से छेड़खानी करने के मामले में एक पटवारी को बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, लटोरी तहसील के मदनपुर ग्राम की सरकारी भूमि को पटवारी बालचंद राजवाड़े ने एक निजी व्यक्ति के नाम पर चढ़ा दिया था। इस गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम ने पटवारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

बलौदाबाजार की महिला पटवारी निष्कासित

 

इधर, बलौदाबाजार में महिला पटवारी को छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ से निष्कासित कर दिया गया है। ग्राम नारधा की पटवारी रितेश तंवर पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें संघ से बाहर कर दिया गया। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा भी उन्हें निलंबित किया जा चुका था।

रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ था वायरल

महिला पटवारी पर रिश्वत लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे कई समाचार पत्रों ने भी प्रकाशित किया। इस प्रकरण से प्रशासन और पटवारी संघ की छवि धूमिल हुई, जिसके बाद संघ ने कठोर निर्णय लेते हुए तंवर को निष्कासित करने का फैसला लिया। संघ द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया कि तंवर ने जनता और किसानों के हितों की अनदेखी की तथा संघ के नियमों के विरुद्ध कार्य किया।

इन मामलों से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। दोनों घटनाएं राज्य में राजस्व विभाग की पारदर्शिता और जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : रोहित रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, कल होगी सुनवाई, रोहित की दलील - 'छत्तीसगढ़ पुलिस मुझे एक खबर के बाद गिरफ्तार करने पहुँची'

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed