प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उड़ीसा जायेंगे, फिर अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजकर 15 मिनट में योग आयोग द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे । उसके बाद उड़ीसा के नुआपाड़ा पहुंचकर मां वैष्णोदेवी के दर्शन करेंगे । नुआपाड़ा से अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचेंगे और उसके बाद रायपुर पहुंचेंगे ।
बस्तर पंडुम में कवि कुमार विश्वास देंगे प्रस्तुति
छत्तसीगढ़ के बस्तर संभाग में बस्तर पंडुम मनाया जा रहा है। इसमें फेमस कवि डॉ. कुमार विश्वास “बस्तर के राम” कथा सुनायेंगे। दंतेवाड़ा में तीन अप्रैल को शाम 6 बजे होने वाला यह कार्यक्रम बस्तर क्षेत्र में शांति और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के नए सोपान तय करेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘बस्तर पंडुम 2025’ को बस्तर की आत्मा से जुड़ा एक सांस्कृतिक पुनर्जागरण बताते हुए कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बस्तर की अस्मिता, आस्था और आकांक्षाओं का उत्सव है। उन्होंने कहा कि ‘बस्तर के राम’ जैसे कार्यक्रम बस्तर की धरती को आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ते हैं और यह सिद्ध करते हैं कि विकास का सबसे सशक्त मार्ग संस्कृति और परंपरा से होकर जाता है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह उत्सव बस्तर को वैश्विक सांस्कृतिक मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगा और हमारी जनजातीय परंपराएँ आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।
इस कथा के लिये क्यों अहम है बस्तर संभाग?
दंडकारण्य क्षेत्र का रामायण काल में विशेष स्थान रहा है। भगवान राम ने अपने वनवास काल का कुछ समय दंडकारण्य के जंगलों में बिताया था। डॉ. विश्वास बस्तर क्षेत्र के परिपेक्ष्य में श्रीराम के महत्व पर अपनी राम कथा “बस्तर के राम” का वाचन करेंगे। विश्वास की वाणी में जब राम कथा की गूंज बस्तर की वादियों में फैलेगी तो इसमें सिर्फ शब्द नहीं बल्कि एक भावना होगी शांति, एकता और पुनर्जागरण की। इस आयोजन के माध्यम से बस्तर क्षेत्र में श्रीराम के प्रवास का स्मरण कर अपनी समृद्ध पौराणिक विरासत का अनुभव कर सकेंगे। इस कथा के समापन पर 5 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा आयेंगे।
भूपेश बघेल और दीपक बैज ने दिल्ली में
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली के दौरे पर हैं । दरअसल, आज दिल्ली में कांग्रेस बैठक होगी जिसमें पंजाब और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे । इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के 36 जिला संगठन के अध्यक्ष इस बैठक में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
मजबूत संगठन रणनीति पर चर्चा :
इस दौरान कांग्रेस नेता संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा राहुल गांधी बैठक में दिशा-निर्देश देंगे, वहीं पंजाब के जिला अध्यक्षों की बैठक में भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।
IPL में आज कोलकाता और हैदराबाद का मुकाबला
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में आज कोलकाता और हैदराबाद की टीम आपस में भिड़ेंगी । मैच शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा ।