3 Apr 2025, Thu 6:07:47 PM
Breaking

झारखंड चुनाव के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झटका: आयकर विभाग ने करीबी सुनील श्रीवास्तव के 9 ठिकानों पर की छापेमारी, महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

ब्यूरो रिपोर्ट

रांची, 9 नवंबर 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है। उनके करीबी और निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। रांची और जमशेदपुर समेत 9 स्थानों पर यह कार्रवाई जारी है, जिसमें आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव के आवास और अन्य स्थानों की तलाशी ली और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की है।

इससे पहले, 14 अक्टूबर को जल जीवन मिशन घोटाले के सिलसिले में भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत कैबिनेट के मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, उनके निजी सचिव हरेंद्र सिंह और कई इंजीनियरों के ठिकानों पर छापा मारा था।

 

गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने जून में हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में जमानत दी थी।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर दी बधाई, कहा- "हमर माटी के महक ए छत्तीसगढ़ी, सब ला अपन भाखा ला मान देहू तबे वो आघू बढ़ही!"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed