9 Apr 2025, Wed 9:57:03 AM
Breaking

बलौदाबाजार: चोरी की मोटरसाइकिलों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने कई आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 09 नवंबर 2024। जिले में अपराधों पर लगाम लगाने में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए निपनिया पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों के फर्जी कागजात तैयार कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

भाटापारा के भगत सिंह वार्ड निवासी अमन खान और उसके साथी सब्दर अली ने पुरानी गाड़ियां बेचने के नाम पर लोगों को ठगने का धंधा चला रखा था। प्रार्थी तरुण कुमार वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसने अमन खान से दो पुरानी मोटरसाइकिल खरीदी थी। बाद में पता चला कि यह वाहन चोरी के थे, जिनके फर्जी आरसी कार्ड तैयार कर दिए गए थे।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद विवेचना के दौरान भाटापारा के बोरसी गांव निवासी शेषराम यदू को भी गिरफ़्तार किया गया, जिसने पुलिस पूछताछ में गिरोह के साथ चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने की बात कबूली। पुलिस ने शेषराम के कब्जे से 8 मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी भी जब्त की है।

 

Share
पढ़ें   CM TODAY SCHEDULE: CM विष्णुदेव साय आज जशपुर में जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, एनसीसी कैडेट्स से करेंगे मुलाकात, प्रतिभाशाली छात्रों का करेंगे सम्मान, जानें पूरा शेड्यूल…

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed