9 Apr 2025, Wed 9:01:29 AM
Breaking

दुष्कर्म आरोपी को कानपुर से लाते समय हादसे का शिकार हुई पुलिस टीम : सब इंस्पेक्टर की मौत, तीन आरक्षक घायल

प्रमोद मिश्रा
कोरबा, 09 नवम्बर 2024

पाली थाना पुलिस की टीम कानपुर से दुष्कर्म के आरोपी को लेकर लौट रही थी, जब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में उनकी स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गई। घटना तब हुई जब तेज रफ्तार वाहन के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत अली (56) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन आरक्षक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल जीपीएम में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी संबंधित परिजनों को दे दी गई है। इस दुखद घटना से कोरबा पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

 

Share
पढ़ें   अवैध महुआ शराब के सौदागर बेखौफ : तड़के सुबह चार बजे करते हैं शराब की सप्लाई, शराब के सौदागरों से ग्रामीण परेशान

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed