दुर्ग, 04 अप्रैल 2025
महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की टीम एक बार फिर भिलाई पहुंची। इस बार टीम विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव उर्फ भोलू के घर छानबीन करने वारंट के साथ पहुंची, लेकिन घर पर ताला लगा मिला। नतीजतन, सीबीआई को खाली हाथ लौटना पड़ा।
घर पर नहीं मिला कोई सदस्य
गुरुवार (3 अप्रैल) को सीबीआई की टीम जब विधायक प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव के घर पहुंची, तब टीम के साथ सुरक्षा कर्मी और पांच अधिकारी मौजूद थे। टीम ने करीब 10 से 15 मिनट तक घर की तस्वीरें लीं और पड़ोसियों से पूछताछ कर राकेश श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर लिया। हालांकि, इस दौरान अधिकारियों ने न तो घर को सील किया और न ही कोई नोटिस चस्पा किया।
सीएसपी ने की पुष्टि
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि सीबीआई की टीम भोलू श्रीवास्तव के घर आई थी और जांच के दौरान उन्होंने घर की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग की। इसके बाद टीम वापस लौट गई।
विधायक के करीबी होने के चलते चर्चा में मामला
गौरतलब है कि विधायक देवेंद्र यादव की ओर से भिलाई नगर निगम की सामान्य सभा में राकेश श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि के रूप में शामिल होते हैं। इससे पहले भी महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई ने भिलाई विधायक के निवास पर छापा मारा था। इसे देखते हुए यह छानबीन भी महादेव सट्टा एप केस से जुड़ी मानी जा रही है।