13 Apr 2025, Sun 3:07:31 PM
Breaking

धमतरी में दिल दहला देने वाली वारदात: रामनवमी की रात पिता बना हैवान, 6 साल के मासूम बेटे को बेरहमी से मार डाला, फिर खुद लगा ली फांसी – गांव में पसरा मातम, वजह बनी रहस्य

प्रमोद मिश्रा के साथ डेस्क

धमतरी, 07 अप्रैल 2025

जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़रा गांव में रामनवमी की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने पहले अपने मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दोहरी मौत की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

 

मृतक की पहचान गोपेश्वर साहू के रूप में हुई है, जिसने महज 6 साल के बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद खुद को भी फांसी पर झुला लिया। आसपास के लोगों ने जब घर से कोई हलचल नहीं देखी, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल हत्या और आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। SSL की टीम मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। इस हृदयविदारक घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है।

Share
पढ़ें   मोहभट्ठा की सभा में प्रधानमंत्री मोदी की खास मुलाकात: नन्हीं बच्ची की पेंटिंग देख भावुक हुए पीएम, बोले – 'मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा...'

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed