9 May 2025, Fri 2:48:15 AM
Breaking

दुर्ग के जामुल में नहर से 26 वर्षीय युवक की सड़ी-गली लाश बरामद: इलाके में मचा हड़कंप – हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मीडिया 24 डेस्क

दुर्ग, 09 अप्रैल 2025

जिले के जामुल थाना क्षेत्र के राजीव नगर स्थित नहर में मंगलवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया गया कि उसकी मौत दो दिन पहले हुई होगी।

 

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, एक राहगीर जब पुल से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर नहर में तैरते शव पर पड़ी। उसने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद जामुल पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

शव पूरी तरह से अकड़ चुका था और उस पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने अनुमान जताया है कि शव करीब दो दिन पुराना है। मृतक की पहचान छावनी निवासी 26 वर्षीय कुंदन वर्मा के रूप में की गई है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत हत्या है या आत्महत्या। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन ग्राम बंदरचुआँ में हुए शामिल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षको से की चर्चा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed