23 Apr 2025, Wed 5:58:17 PM
Breaking

किसान से मारपीट मामला : मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल का पता बताने वाले को इनाम देगी पुलिस की टीम, आरोपी के राइस मिल पर चला था बुलडोजर

डेस्क

बलौदाबाजार, 09 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा विकासखंड के ग्राम खिलोरा में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक जमीन विवाद को लेकर एक किसान को मारते हुए नजर आए थे । इस मामले में मुख्य आरोपी अब तक फरार है । मामले में दो पुलिस आरक्षक को भी निलम्बित किया गया है वहीं अब तब मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है । मामले में जिले के पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल ने आरोपी रौनक अग्रवाल का पता बताने वाले के लिए तीन हजार रुपए का इनाम भी रखा है ।

 

 

आरोपी के राइस मिल में चला था प्रशासन का बुलडोजर 

वहीं शनिवार को आरोपी राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल के एकता एग्रो राइस मिल में प्रशासन का बुलडोजर चला। मौके पर तहसीलदार की टीम मौजूद रही। दरअसल, राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। वहां पर वह भवन निर्माण कार्य करवा रहा था।

यह है पूरा मामला

1 अप्रैल को किसान गांव में आयोजित डांस प्रतियोगिता देखकर वापस लौट रहा था। इस दौरान राइस मिल संचालकों ने उसका अपहरण कर उसे अपने घर ले गए। वहां पर उन्होंने उसे लात-घूंसे, चप्पल और डंडों से करीब एक घंटे तक पीटा । जब परिजनों को खबर मिली और वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हाथ जोड़कर मिन्नतें की, लेकिन दबंग नहीं रुके। किसान को अधमरा होने तक पीटा गया और जब वह बेहोश हुआ, तो उसे मरा समझकर छोड़ दिया गया।

मामले में राजनीति तेज

मामले को लेकर राजनीति भी तेज है । कांग्रेस ने जहां एक तरफ एक जांच समिति बनाई है, तो दूसरी तरफ क्रांति सेना लगातार मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही है । वहीं घायल किसान से मंत्री टंकराम वर्मा ने अपस्ताल जाकर मुलाकात की है और डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए हैं ।

Share
पढ़ें   सीएम भूपेश 19 को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही दौरे पर: विकास कार्यों का लोकार्पण और इंदिरा, राजीव गांधी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed