प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 09 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बीजेपी कार्यालय में बैठक में शामिल होने के साथ गृह विभाग की समीक्षा बैठक भी लेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक गृह विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे, उसके बाद मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे । बैठक के बाद छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष रामप्रताप के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
BJP कार्यालय में बड़ी बैठक
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश 9 अप्रैल को भाजपा और निगम-मंडल व आयोगों के पदाधिकारियों के साथ ही नगरीय निकायों के महापौर, सभापति, अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की बैठक लेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिवप्रकाश 9 अप्रैल को सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक महामंत्रियों की बैठक लेंगे। इसके तुरंत बाद 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक निगम, मण्डल और आयोगों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों की बैठक लेंगे। दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक श्री शिवप्रकाश भाजपा के सभी मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक लेंगे। अपराह्न 3 से 4.30 बजे तक नगरीय निकायों के महापौर-सभापतियों, अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के साथ ही जिला पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की बैठक लेंगे।
रामप्रताप करेंगे पदभार ग्रहण
भारतीय जनता पार्टी के नेता रामप्रताप आज छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे । इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कई बड़े नेता शामिल होंगे ।
IPL में आज गुजरात और राजस्थान का मुकाबला
IPL में आज गुजरात और राजस्थान की टीम भिड़ेगी । यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा । इस सीजन में गुजरात की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है । ऐसे में मैच में गुजरात के जीतने के चांसेज काफी ज्यादा हैं।