प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 09 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को भाजपा की संगठन बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में सुशासन तिहार की शुरुआत हो चुकी है। 15 महीनों की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों को छत्तीसगढ़ में लागू करने का लगातार प्रयास किया गया है। चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, धान खरीदी की बात हो या महतारी वंदन योजना — सरकार ने हर क्षेत्र में लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन देना सरकार की प्राथमिकता है और भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इसके तहत मंत्री और सांसद प्रदेशभर में औचक निरीक्षण करेंगे और योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल तक पार्टी पदाधिकारी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और त्वरित समाधान का प्रयास करेंगे।
गुजरात में हो रहे कांग्रेस अधिवेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेस अब जनता का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है और अब न केवल ब्राह्मण समाज, बल्कि देश का हर वर्ग कांग्रेस से दूर हो चुका है।
वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी राय रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे समय और खर्च की बड़ी बचत होगी। चुनाव लगातार चलते रहते हैं जिससे आचार संहिता के कारण विकास कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी इस दिशा में काम कर रही है और छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव साथ कराकर सरकार ने इसकी दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है।