प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 9 अप्रैल 2025
प्रखंड पलारी के अंतर्गत ग्राम तेलासी में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ग्राम कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक मरार समाज भवन में माँ परमेश्वरी एवं श्रीराम दरबार की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं और प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।
बैठक में विहिप रायपुर विभाग के पदाधिकारी राजेश केशरवानी, जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला उपाध्यक्ष बिसौहा राम वर्मा, नगर संयोजक रवि यादव और सह-संयोजक दिनेश यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। ग्राम सरपंच रामायण ध्रुव व अन्य पंचों की उपस्थिति में युवाओं ने बजरंग दल की सदस्यता ली और गौ ग्राम व सनातन धर्म की रक्षा हेतु तन-मन-धन से समर्पित रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशा त्यागने, मोबाइल और सोशल मीडिया में अनावश्यक समय न गंवाने, बुजुर्गों का सम्मान करने, गांव के मंदिरों और तालाबों की साफ-सफाई बनाए रखने, गौ सेवा तथा स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि समाज और संगठन की सेवा ही सच्ची राष्ट्र सेवा है। साथ ही उन्होंने युवाओं से गांव में हो रहे किसी भी अवैध कार्य, बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों और समाज विरोधी तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने में देने की अपील की।
बैठक में सर्वसम्मति से अशोक पटेल को विहिप ग्राम अध्यक्ष, मुकेश यादव को ग्राम मंत्री, उमेश पटेल को साप्ताहिक मिलन प्रमुख, व्यासनारायण कमल को बजरंग दल ग्राम संयोजक, रवि राजपूत को सह-संयोजक और कनेश्वर कमल को गौरक्षा प्रमुख नियुक्त किया गया।
इसके अलावा चंद्रहास पटेल, जितेन्द्र पटेल, ठाकुरराम ध्रुव, रोशनलाल पटेल, लखेश्वर पटेल, रोहन पटेल, पी. कुमार पटेल, कुंजबिहारी पटेल, लोकेंद्र पटेल, शरद पटेल, हेमसिंह कमल, छन्नू कमल, मोहन बोलदार, नरेंद्र ध्रुव, खिलेश धीवर, रणवीर देवदास, लालजी पटेल, गौतम देवदास, जगदीश कमल, भूपेंद्र पटेल, ऐश्वर्य कमल, युवराज राजपूत, अरविंद कमल, मिथिलेश यादव, कार्तिक पटेल, हरिशंकर धीवर, प्रेमलाल पटेल, दुर्गेश यादव, अ