10 May 2025, Sat 1:07:18 AM
Breaking

सुकमा में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई: तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में CPI नेता के ठिकानों पर तड़के दबिश, कोंटा-एर्राबोर-पलाचलमा में एकसाथ छापे से हड़कंप

डेस्क

सुकमा, 10 अप्रैल 2025

जिले में एक बार फिर एसीबी-ईओडब्ल्यू (ACB-EOW) की टीम ने छापामार कार्रवाई कर हलचल मचा दी है। इस बार कार्रवाई का निशाना कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के एक बड़े नेता और तेंदूपत्ता प्रबंधक बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता बोनस वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है।

 

गुरुवार सुबह ACB-EOW की टीम करीब 10 से 13 अधिकारियों के साथ दो गाड़ियों में स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर कोंटा, एर्राबोर और पलाचलमा क्षेत्र के तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर पहुंची और छापेमारी शुरू की। इन स्थानों पर एक साथ हुई कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है।

सूत्रों के अनुसार, जांच टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि तेंदूपत्ता बोनस की राशि में हेराफेरी और भ्रष्टाचार के पुख्ता सुराग मिले हैं। CPI नेता की भूमिका को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ACB-EOW की इस ताजा कार्रवाई को लेकर स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share
पढ़ें   CG में युवाओं को मिली नौकरी : एक वर्ष के भीतर होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के 31 विद्यार्थियों को पांच सितारा होटलों में मिली नौकरियां, CM की पहल पर बंद पड़े इंस्टीट्यूट को किया गया है फिर से चालू

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed