प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10:15 मिनट से खनिज साधन विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे । इसके बाद पॉलिमेटक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का भूमिपूजन करेंगे । इस कार्यक्रम के बाद CSIDC के नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे । इसके बाद छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे । इसके बाद पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण में शामिल होंगे ।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण विभाग के कार्यों की करेंगे समीक्षा
अप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव आज लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। वे राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में सवेरे दस बजे से आयोजित समीक्षा बैठक में विभाग द्वारा प्रदेशभर में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। लोक निर्माण विभाग के सचिव, प्रमुख अभियंता, सभी मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता सहित सभी जिलों के कार्यपालन अभियंता बैठक में शामिल होंगे।
अंबेडकर जयंती को लेकर BJP की कार्यशाला
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी 11 अप्रैल की सुबह नियमित विमान से रायपुर के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। बाजपेयी यहाँ भाजपा द्वारा भारतरत्न डॉ. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह के निर्धारित कार्यक्रमों के सिलसिले में आहूत कार्यशाला में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन मार्कण्डेय ने बताया कि यह कार्यशाला 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में होने जा रही है। कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला मुख्यालयों में होने वाली संगोष्ठियों में प्रदेश से जाने वाले वक्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष, अजा मोर्चा के सभी पदाधिकारी और डॉ. अम्बेडकर जयंती समारोह के जिला संयोजक शामिल होंगे। ड़ॉ. मार्कण्डेय ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बाजपेयी की अगवानी के लिए विधायक मोतीलाल साहू, स्वयं (डॉ. मार्कण्डेय) और उपकार चंद्राकर विमानतल पर उपस्थित रहेंगे।
IPL में आज चेन्नई और कोलकाता का मुकाबला
IPL में आज चेन्नई और कोलकाता की टीम एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेगी। मुकाबला शाम 7:30 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा ।