12 May 2025, Mon 2:26:43 AM
Breaking

CG के बिलासपुर में पीएम लोन योजना के नाम पर बड़ी ठगी: किसान से लिए दस्तावेज और ब्लैंक चेक, खाते से उड़ाए 4.5 लाख, आरोपी गायब

डेस्क

बिलासपुर, 11 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सारधा निवासी किसान अमित कुमार से 6 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर 4.5 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। आरोपी मनोहर रात्रे, जो गांव में अक्सर आता-जाता रहता था, ने अमित से आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और एक ब्लैंक चेक लिया था।

 

1 अप्रैल को आरोपी ने खुद को योजना से जुड़ा बताते हुए लोन दिलाने का आश्वासन दिया था। किसान अमित लोन मिलने का इंतजार कर रहा था, लेकिन 4 अप्रैल को उसके खाते से अचानक 4.50 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। जब अमित ने जांच की, तो पता चला कि उसके द्वारा दिया गया ब्लैंक चेक इस्तेमाल कर पैसे आरोपी ने खुद के खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं।

इसके बाद से आरोपी का मोबाइल बंद है और वह फरार हो चुका है। पीड़ित की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

Share
पढ़ें   धरती के भगवान : 30 वर्ष के युवक की नस में खून का थक्का जमने से आया हार्ट अटैक, डॉक्टरों ने लेजर एंजियोप्लास्टी से आधे घण्टे में किया ठीक

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed