2 May 2025, Fri 8:29:05 PM
Breaking

CG में तेंदूपत्ता बोनस घोटाला: ACB-EOW की दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ छापेमारी, सुकमा-कोंटा के बाद अब दोरनापाल में वनकर्मी के घर रेड, कई अधिकारियों के नाम आए सामने

डेस्क

सुकमा, 11 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में भ्रष्टाचार की जांच के तहत ACB और EOW की संयुक्त कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को दोरनापाल में वन विभाग के एक कर्मचारी के घर पर छापेमारी की गई। टीम सुबह से ही कर्मचारी के घर पर मौजूद है और दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है।

 

इससे पहले गुरुवार को सुकमा और कोंटा क्षेत्र में भी कई जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी हुई थी। जिन अधिकारियों के घर पर गुरुवार को कार्रवाई हुई, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  • सीपीआई नेता मनीष कुंजाम
  • कोंटा प्रबंधक मो. शरीफ़ खान
  • पालाचलमा प्रबंधक सीएच वेंकट
  • फूलबगड़ी प्रबंधक राजशेखर पुराणिक
  • जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता
  • मिशिगुडा प्रबंधक राजेश आयतु
  • एर्राबोर प्रबंधक मितेंद्र सिंह राजू
  • पेदाबोडकेल प्रबंधक सुनील
  • जग्गावरम प्रबंधक मनोज कवासी

गौरतलब है कि इस घोटाले के चलते पहले ही सुकमा के तत्कालीन डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया जा चुका है। इसके बाद रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी ACB-EOW द्वारा छापेमारी की जा चुकी है।

ACB और EOW की टीम अब तक तेंदूपत्ता बोनस के वितरण में हुई वित्तीय अनियमितताओं और रिश्वत के लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़ी कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है।

Share
पढ़ें   राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेसी खुश : कांग्रेस नेता निखिल राठौर ने जताई खुशी, कहा - 'सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं'

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed