24 Apr 2025, Thu 9:18:56 AM
Breaking

CricFest 2025 में गौतम गंभीर ने बच्चों को दिए सफलता के मंत्र, बोले- ओवरथिंकिंग से नहीं, रन बनाने से होता है चयन |डिप्टी CM साव बोले- अब छोटे शहरों से भी चमक रही क्रिकेट की प्रतिभा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 अप्रैल 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह ने आज राजधानी रायपुर के निजी होटल में CricFest 2025 का शुभारंभ किया। इस समारोह में मेंटर गौतम गंभीर ने CricFest 2025 के विशेष जर्सी का अनावरण किया एवं नन्हें खिलाड़ियों को हस्ताक्षरित टोपी प्रदान की।

 

कार्यक्रम में कोच गंभीर ने छत्तीसगढ़ के नन्हें खिलाड़ियों के साथ महत्वपूर्ण संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। साथ ही क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को मार्गदर्शन दिया। समारोह को जुबिन शाह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर एवं कोच मयंक सदाना जी, सुहैल शर्मा जी, अतुल रानाडे जी, नायक पंकज राव जी उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने CricFest 2025 के शुभारंभ अवसर पर कहा कि, छत्तीसगढ़ टैलेंट से भरा हुआ है। यहां के बच्चे पूरी निष्ठा और मेहनत से खेल रहे हैं। उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सही मंच की आवश्यकता है। उन्हें अच्छे कोच मिलेंगे तो वे राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान बनाएंगे। उन्होंने कहा कि, क्रिकेट को पहले महानगरों का खेल कहा जाता था, अब वो दिन लद गए हैं। अब छोटे छोटे कस्बों से निकलकर क्रिकेट के प्रतिभा निकलकर आ रहे हैं। CricFest 2025 छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए मोटिवेशनल का काम करेगा। यहां के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाएंगे। ये बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए साबित होने वाला है।

छत्तीसगढ़ को स्पोर्ट्स हब बनाने के विजन पर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, पहले जब हमारी सरकार थी तो प्रदेश के सभी शहरों में खेल की सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार काम किया। और अब 2023 में हमारी सरकार बनी है तो खेल अलंकरण जैसे समारोह को फिर से शुरू किया। वहीं खेल अधोसंरचना के विकास के लिए साय सरकार काम कर रही है। मल्टी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण हमने शुरू कर दिया है। खेल और खिलाड़ियों की तरक्की के लिए बजट में अलग प्रावधान किया गया है।

पढ़ें   नगरीय निकाय निर्वाचन: निर्वाचक नामावली संशोधन कार्यक्रम जारी, दावा आपत्ति की तिथि बढ़ी, 27 नवंबर को अंतिम प्रकाशन

हमारी सरकार ने पिछले दिनों बस्तर ओलंपिक का सफल आयोजन किया, इसमें 1 लाख 65 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 40 फीसदी लड़कियां थी। बस्तर खेल प्रतिभाओं से भरा है, आवश्यकता उन्हें उचित मंच देने की है। हमारी सरकार ऐसे प्रतिभाओं को मंच देने का काम कर रही है।


Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed