प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 16 अप्रैल 2025
भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम रोहरा में स्थित सौरभ इंटरप्राइजेज में देर रात भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दुकान में कूलर, टीवी, फ्रीज, अलमारी सहित भारी मात्रा में प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक सामान मौजूद था, जिससे आग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग की चपेट में दुकान से सटी दो अन्य दुकानें भी आ गई हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दुकान के ऊपर से इलेवन केवी लाइन और सामने घरेलू लाइन गुजरती है। देर रात आए तेज हवा-तूफान के दौरान दोनों लाइनें आपस में टकरा गईं, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क गई।
मौके पर भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं बलौदाबाजार जिले की फायर ब्रिगेड के साथ-साथ आसपास के सीमेंट संयंत्रों की दमकल टीमें भी आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।