प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 18 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे अगले महीने के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड ने इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं और अब परिणाम जारी होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
मार्च 2024 में आयोजित हुई इन परीक्षाओं में इस बार 5.5 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च को जबकि 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च को संपन्न हुई थीं। मुख्य विषयों की परीक्षाएं 18 मार्च तक पूरी हो गई थीं।
राज्य भर में बनाए गए 36 मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का काम 17 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। अब मूल्यांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है और रिजल्ट तैयार करने में लगभग 20 दिन लग सकते हैं।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि CGBSE मई के पहले सप्ताह में दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित कर सकता है। छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।
महत्वपूर्ण लिंक:
- आधिकारिक वेबसाइट: cgbse.nic.in
- परिणाम देखने की लिंक: results.cg.nic.in