अंबिकापुर डेस्क, छत्तीसगढ़ | 18 अप्रैल 2025
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और हिंदुओं की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सर्व हिंदू समाज और विभिन्न संगठनों ने आज शाम को मशाल रैली निकालकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। यह रैली मल्टीपरपज हाई सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई घड़ी चौक पहुंची, जहां आमसभा के रूप में परिवर्तित हो गई।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि बंगाल में हिंदू समुदाय के साथ लगातार अत्याचार, हमले और हत्याएं हो रही हैं। रैली में केंद्र सरकार से मांग की गई कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए।
सभा को संबोधित करते हुए सर्व हिंदू समाज के नेताओं ने कहा कि यदि इन घटनाओं पर शीघ्र रोक नहीं लगी, तो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।