8 May 2025, Thu 3:03:54 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग में रिश्वतकांड: 50 हजार की घूस लेते पकड़े गए निरीक्षक संतोष चन्द्रसेन निलंबित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, एसीबी ने की बड़ी कार्रवाई

डेस्क

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 18 अप्रैल 2025

50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चन्द्रसेन को प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वे राजस्व निरीक्षण मंडल सारबहरा, तहसील पेंड्रारोड, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पदस्थ थे।

 

गिरफ्तारी के बाद संतोष कुमार चन्द्रसेन 48 घंटे से अधिक समय तक पुलिस अभिरक्षा में रहे, जिसके चलते सिविल सेवा नियमों के तहत उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन आदेश जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जारी किया है।

आदेश के मुताबिक, निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही नियत किया गया है और उन्हें मूलभूत नियम 53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर कैंप गौरेला की टीम ने 15 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share
पढ़ें   CGPSC घोटाला : CBI ने शुरू की जांच, सिलेक्टेड कैंडिडेट की आंसर शीट और इंटरव्यू पैनल के डॉक्यूमेंट की होगी फॉरेंसिक जांच, जांच के बाद होगी पूछताछ

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed