डेस्क
रायगढ़, छत्तीसगढ़, 19 अप्रैल 2025
जिंदल पावर लिमिटेड की डोंगामहुआ स्थित गारे पलमा कोल माइंस में शुक्रवार को हुए विस्फोट में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब खदान में काम के दौरान अचानक जोरदार विस्फोट हुआ।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे में ओडिशा के गंजम जिले निवासी 24 वर्षीय आयुष बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रहने वाले चंद्रपाल राठिया (38) और अरुण लाल निषाद (43) गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दोनों घायलों को पहले जिंदल फोर्टिस अस्पताल और फिर रायगढ़ फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया।
तमनार पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन व खदान प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।
यह हादसा कोल माइंस में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है।