29 May 2025, Thu 5:24:58 AM
Breaking

विश्व लीवर दिवस पर एमएमआई नारायणा अस्पताल में ‘आर्ट कॉन्टेस्ट’, 150 से अधिक बच्चों ने दी स्वस्थ जीवनशैली को रचनात्मक अभिव्यक्ति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 अप्रैल 2025

विश्व लीवर दिवस के अवसर पर एमएमआई नारायणा अस्पताल में शनिवार को एक विशेष “आर्ट कॉन्टेस्ट” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और आमजन के बीच लीवर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का थीम था – “हेल्दी प्लेट फॉर हेल्दी लिवर”, जिसमें 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और अपनी कला के ज़रिए संतुलित आहार व स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।

बच्चों की रंग-बिरंगी पेंटिंग्स में फल, सब्ज़ियाँ, संतुलित भोजन और जंक फूड से दूरी जैसे संदेश प्रमुखता से उभर कर आए। कुछ चित्रों में लीवर के कार्य और स्वास्थ्य पर उसके प्रभाव को भी रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर अजीत कुमार बेल्लमकोंडा ने कहा, “युवा पीढ़ी को संतुलित आहार के महत्व को समझाना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”

इस अवसर पर गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक जैन ने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को लीवर की देखभाल के आसान उपाय बताए। उन्होंने कहा, “फास्ट फूड से दूरी, नियमित व्यायाम और पर्याप्त पानी पीना लीवर को स्वस्थ रखने के लिए बेहद ज़रूरी है।”

प्रतियोगिता में एमएमआई नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी की और अपने पोस्टर्स और प्रजेंटेशन्स के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। एमएमआई नारायणा द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन थी, बल्कि यह एक रचनात्मक माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाने की प्रेरणादायक पहल भी साबित हुई।

Share
पढ़ें   राजनीति : UNICEF के आंकड़ों के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का राज्य सरकार पर हमला, साय बोले : "प्रतिवर्ष 18000 बच्चो की मौत क्या कांग्रेस का यही छतीसगढ़ मॉडल है"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed