8 May 2025, Thu 10:18:30 AM
Breaking

हनुमान जयंती पर गुना में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई: एसपी संजीव कुमार सिन्हा हटाए गए, 2017 बैच के आईपीएस अंकित सोनी को मिली कमान

डेस्क

गुना, 20 अप्रैल 2025

हनुमान जन्मोत्सव के दौरान दो पक्षों में हुई सांप्रदायिक हिंसा का असर अब प्रशासनिक स्तर पर दिखाई देने लगा है। गुना जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को पद से हटा दिया गया है। उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय (PHQ) में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर अटैच किया गया है। वहीं, उनकी जगह आईपीएस अंकित सोनी को गुना का नया एसपी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आदेश देर रात जारी हुआ।

 

इंदौर से आएंगे अंकित सोनी

2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अंकित सोनी फिलहाल इंदौर में नगरीय पुलिस उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें गुना के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

हनुमान जयंती पर भड़की थी हिंसा

12 अप्रैल को गुना जिले के कर्नलगंज में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ यह विवाद जल्द ही हिंसक हो गया और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आईं। हिंसा में कई लोग घायल हो गए, जिनमें बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह का 11 वर्षीय बेटा भी शामिल था।

प्रशासनिक स्तर पर हुई यह बड़ी कार्रवाई इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार इस प्रकार की घटनाओं को लेकर गंभीर है और जिम्मेदार अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है।

Share
पढ़ें   महंगाई के खिलाफ जन-जागरण पदयात्रा : संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधा, सलौनी से रोहासी तक केंद्र सरकार के खिलाफ की पदयात्रा, शकुंतला साहू बोली : "बढ़ती महंगाई से भारत का हरेक वर्ग,हर तबका परेशान है"

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed