डेस्क
बीजापुर, 22 अप्रैल 2025
जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां सीआरपीएफ कैंप में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 195वीं बटालियन में पदस्थ सुजाय पाल के रूप में हुई है।
घटना के तुरंत बाद जवान को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने हादसे की पुष्टि की है।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद जवान के पार्थिव शरीर को चॉपर के जरिए रायपुर स्थित हायर सेंटर भेजा जाएगा। जवान की मौत से उनके साथियों और परिवार में शोक की लहर है।