25 May 2025, Sun 3:28:53 PM
Breaking

सुशासन तिहार : दो एसडीएम सहित 6 अधिकारियों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश, कलेक्टर दीपक सोनी बोले : “आवेदनों के निराकरण में गुणवत्ता से न हो कोई समझौता”

 

बलौदाबाजार, 22 अप्रैल 2025

कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय – सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो एवं सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने आवेदनों का गंभीरतापूर्वक एवं गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता न करने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम भाटापारा एवं सिमगा के द्वारा आवेदनों के निराकरण की उचित मॉनिटरिंग नहीं करने, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास व लेखा अधिकारी एवं जल संसाधन विभाग तिल्दा डिवीजन के कार्यपालन अभियंता द्वारा आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण नहीं करने साथ ही जनपद सीईओ भाटापारा द्वारा आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप सुशासन तिहार के आवेदनों का बहुत ही संजीदगी के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। निराकरण इतनी स्पष्ट हो कि आवेदक के साथ ही स्वयं भी संतुष्ट हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि किसी विभाग द्वारा आवेदन का गुणवत्तापूर्ण निराकरण नहीं करने पर संबधित अधिकारी पर जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने कहा कि आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण की मॉनिटरिंग के लिए एसडीएम स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएं।जिला स्तर से भी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड हेतु शेष आवेदनों को अपलोड करने पर जोर देते हुए कहा कि शतप्रतिशत आवेदनों को अपलोड कराया जाए। इसके लिये पंचायतों में सचिव, रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक की टीम बनाकर अतिशीघ्र अपलोड कराएं।उन्होंने राजस्व विभाग से सम्बधित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि आवेदन के सम्बन्ध में सबंधित पटवारी से लिखित प्रतिवेदन लेकर ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें।

पढ़ें   मुख्यमंत्री बघेल आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण समारोह और एमओयू निष्पादन कार्यक्रम में शामिल होंगे, राजधानी में आयोजित ‘दास्तान-ए-कबीर’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

कलेक्टर ने समाधान शिविर आयोजित होने वाले 50 ग्राम पंचायतों में विभागीय योजनाओं का संतृप्तिकरण एवं समस्याओं का समाधान के लिए सभी विभागीय अधिकारियो को उन ग्राम पंचायतों का अगले एक सप्ताह में दौरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की व्यस्था दुरुस्त करने के निर्देश पीएचई के कार्यपालन अभियंता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये। इस दौरान कलेक्टर ने समय – सीमा एवं , मुख्यमंत्री जनदर्शन, ई समाधान, पीजी पोर्टल के लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

बैठक में सी ईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, मिथलेश डोंडे सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share

 

 

 

 

 

You Missed