7 May 2025, Wed 12:53:44 AM
Breaking

महाराष्ट्र पहुंचे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री नेताम: मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात में बताया – कैसे विष्णु देव साय सरकार किसानों, आदिवासियों और गरीबों को बना रही आत्मनिर्भर, तेंदूपत्ता से लेकर IIT कोचिंग तक हर वर्ग को मिल रहा फायदा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम आज मुम्बई, महाराष्ट्र प्रवास के दौरान मुुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से सौजन्य मुलाकात की।

मंत्री नेताम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों, गरीबों, आदिवासियों सहित सभी वर्गोे के उत्तरोत्तर विकास के लिए काम कर रही है। नेताम ने बताया की छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को प्राथमिकता में रखकर उनके विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। यहां किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ तथा 3100 सौ रूपए प्रति क्विंटल के मान से धान खरीदी जा रही है। इससे यहां के किसान आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी उछाल आया है। उन्होंने बताया कि हमारी छत्तीसगढ़ सरकार भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए भी दिनदयाल उपाध्याय कृषक उन्नति योजना संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के साढ़े पांच लाख से अधिक भूमिहीन किसानों को दस-दस हजार रूपये का चेक प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि राज्य के सुदूर अंचल में बहुतायत में तेंदूपत्ता के संग्रहण कार्यों से गरीब एवं मजदूर वर्ग जुड़े हुए हैं। राज्य सरकार ने इन परिवारों की चिंता करते हुए तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा की दर चार हजार से बढ़ाकर साढ़े पांच हजार कर दी है, वहीं संग्राहकों को निःशुल्क चरण पादुका भी प्रदान किये जा रहे हैं।

मंत्री नेताम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को बताया कि हमारी सरकार गरीब किसानों के साथ-साथ आदिमजाति के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत् गांवों और ग्रामीणों के सम्पूर्ण उत्थान एवं विकास का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि राज्य के आदिमजाति एवं कमजोर वर्ग तथा जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना के तहत् उन्हें आई.आई.टी, जे.ई.ई तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करायी जा रही है। अभी हाल ही जारी जे.ई.ई मुख्य परीक्षा में सकारात्मक परिणाम भी आए हैं।

पढ़ें   108 महाकुण्डीय यज्ञ, श्री शिव महापुराण एवं संत सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री, कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को राज्य अतिथि का दर्जा देने की घोषणा

मंत्री नेताम ने मुख्यमंत्री फडणवीस को राज्य और केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी दी।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed