नेशनल डेस्क
नई दिल्ली, 24 अप्रैल 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ की ओर से धमकी भरा ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, जबकि गंभीर और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या कर दी थी।
गंभीर ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को इस धमकी की सूचना दी थी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की। पूर्व सांसद रह चुके गौतम गंभीर इससे पहले भी कई बार आतंकियों की धमकी का सामना कर चुके हैं। वर्ष 2021 और अप्रैल 2022 में भी उन्हें इसी प्रकार के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें ‘IKillU’ जैसे संदेश शामिल थे।
हाल ही में पहलगाम हमले को लेकर भी गंभीर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। भारत हमला करेगा।”
केंद्र सरकार अलर्ट मोड में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुरक्षा से जुड़ी कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल रहे। बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को स्थगित करने समेत पांच अहम फैसले लिए गए हैं।
गंभीर को मिली धमकी और पहलगाम हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।