10 May 2025, Sat 5:57:53 AM
Breaking

CG में भीषण गर्मी से बढ़ा बिजली का लोड: दुर्ग में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, घर तक पहुंचीं लपटें, मची अफरा-तफरी

डेस्क

दुर्ग, 24 अप्रैल 2025

प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान के चलते ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इसी कड़ी में दुर्ग के ऋषभ अपार्टमेंट में बुधवार को एक ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण ब्लास्ट हो गया। विस्फोट के बाद उठी आग की लपटें पास ही स्थित एक घर तक पहुंच गईं और वहां रखी सूखी लकड़ियां जलकर खाक हो गईं।

 

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

बता दें, इससे पहले राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर क्षेत्र में भी ट्रांसफार्मर ब्लास्ट की घटना सामने आई थी। गर्मी के मौसम में बिजली की खपत में अचानक वृद्धि के कारण हर साल ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक ट्रांसफार्मरों पर बढ़ता लोड इन हादसों का मुख्य कारण है।

स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और किसी भी अनियमितता की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें।

Share
पढ़ें   CG में भाजयुमों घेरेगा CM आवास : प्रदर्शन को लेकर बैठक में लिया गया निर्णय, बेरोजगारी, नशा और बढ़ते अपराध का करेंगे विरोध, 24 को प्रदर्शन की तैयारी

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed