बीजापुर, 24 अप्रैल 2025 | अपडेट: शाम 6 बजे
बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिम अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच आज भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में PLGA बटालियन नं. 01 से जुड़ी तीन महिला वर्दीधारी नक्सली मारी गई हैं, जिनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं।
संयुक्त बलों की निर्णायक कार्रवाई
माओवादियों की उपस्थिति की पुख्ता सूचना पर DRG, STF, CoBRA, Bastar Fighters और CRPF की संयुक्त टीम ने जंगल में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें अनेक नक्सलियों के मारे जाने व घायल होने की संभावना जताई गई है।
भारी मात्रा में हथियार और माओवादी सामग्री जब्त
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य माओवादी सामग्री जब्त की है। घटनास्थल की जांच में ऐसे कई संकेत मिले हैं जो बताते हैं कि अभी और नक्सली हताहत हुए हो सकते हैं।
सर्च अभियान अब भी जारी
मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। वहीं मुठभेड़ स्थल की सघन सर्चिंग जारी है और अधिकारियों ने बताया है कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से साझा की जाएगी।
माओवादियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई
इस ऑपरेशन को DKSZC, TSC और PLGA बटालियन 01 के खिलाफ आर-पार का अभियान माना जा रहा है, जो माओवादियों के संगठनात्मक ढांचे पर एक और बड़ा प्रहार है।