10 May 2025, Sat 4:27:22 AM
Breaking

CG में विवाह कार्यक्रम में सेव बूंदी खाने के बाद बिगड़ी 43 बच्चों समेत 49 लोगों की तबीयत, इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करवाया गया भर्ती

कोरबा, 25 अप्रैल 2025

कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा गांव के पहरी पारा में आयोजित विवाह समारोह में पॉलिथीन में पैक सेव बूंदी खाने के बाद 43 बच्चे और 8 बड़े उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए गए। डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल उपचार शुरू किया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी का उपचार जारी है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ. के.के. सहारे ने जानकारी दी कि, सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं। 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि विवाह कार्यक्रम में वितरित सेव बूंदी का स्वाद अजीब था, खाने के कुछ देर बाद ही तबीयत बिगड़ने लगी। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Share
पढ़ें   सड़कों को मंजूरी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने मुलाकात..चार हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मंजूरी के लिए हुई चर्चा

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed