28 May 2025, Wed 1:53:39 PM
Breaking

कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का बड़ा हमला: 1000 से ज्यादा नक्सली घेरे में, 4 दिन से जारी मुठभेड़, हीट स्ट्रोक से बेहाल हुए जवान, हेलीकॉप्टर से पहुंचाए जा रहे अस्पताल

डेस्क

कर्रेगुट्टा (छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर): तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन जारी है। पिछले चार दिनों से इस इलाके में ताबड़तोड़ मुठभेड़ चल रही है। हजारों जवान नक्सलियों के कोर क्षेत्र में घुसे हुए हैं और अब तक करीब 1000 से अधिक नक्सलियों को घेर लिया गया है।

तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद

अब तक की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है और ऑपरेशन की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स को भी रवाना किया गया है।

हीट स्ट्रोक का शिकार हुए जवान

गर्म मौसम में लगातार ऑपरेशन चलने से 15 से ज्यादा जवान हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तेलंगाना के वेंकटापुरम अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन जवानों को इलाज के लिए लाया जा रहा है।

भीषण गर्मी बनी चुनौती

इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे ऑपरेशन में लगे जवानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके, सुरक्षाबल पूरी मजबूती से मोर्चा संभाले हुए हैं और नक्सलियों के सफाए के लिए रणनीतिक रूप से कार्रवाई जारी है।

स्थिति पर लगातार नजर

सरकारी सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल पर स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है और ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा क्षेत्र नक्सलियों से मुक्त नहीं हो जाता।

Share
पढ़ें   BJP का जेल भरो आंदोलन : प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में BJP ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, गौरीशंकर अग्रवाल के नेतृत्व में बलौदाबाजार में बीजेपी का हल्ला बोल

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed