26 May 2025, Mon 10:18:10 PM
Breaking

CG के रायगढ़ में सनसनी: पाकिस्तानी नागरिक बन बैठे भारतीय, फर्जी वोटर आईडी, आधार-पैन कार्ड के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 अप्रैल 2025

छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायगढ़ जिले में भारतीय नागरिकता प्राप्त किए बिना फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जूटमिल थाना क्षेत्र के कोडातराई गांव से इफ्तिखार शेख (29) और अर्मिश शेख (25) को एक किराए के मकान से पकड़ा गया। दोनों मूल रूप से पाकिस्तान के कराची स्थित लांधी इलाके के निवासी हैं।

पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए याकूब शेख के घर पर छापा मारा, जहां दोनों आरोपी किराए पर रह रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि इफ्तिखार और अर्मिश पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और वैध लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) मौजूद था।

हालांकि, पुलिस को इनके पास से भारतीय दस्तावेज जैसे वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी मिले। जांच में पता चला कि दोनों ने भारतीय चुनाव आयोग के फॉर्म-6 में गलत जानकारी भरकर फर्जी वोटर आईडी बनवा ली थी।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 199 (झूठा बयान), 200 (झूठे दस्तावेज जमा करना), 419 (छल से पहचान छुपाना), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी) और 34 (सामूहिक आपराधिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया। अदालत में पेश किए जाने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन फर्जी दस्तावेजों के जरिए उन्होंने किन-किन सुविधाओं का लाभ उठाया और इसमें कौन-कौन लोग सहयोगी रहे हैं।

Share
पढ़ें   भेंट मुलाकात कार्यक्रम : विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 56 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed