बिलासपुर में लगातार जारी है घर – घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य और ट्रैवल डाटा जुटाने का काम, विधायक शैलेश पांडेय भी जाकर लोगों से ले रहे जानकारी, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने की सराहना, सभी विधायकों को दिया सुझाव : बिलासपुर जैसा कार्य सभी को करना चाहिए

छत्तीसगढ़ के दूसरे बड़े शहर और न्यायधानी के रूप में जाने वाले बिलासपुर में इन दिनों स्वास्थ्य कर्मी लगातार घर-घर जाकर सभी लोगों से उनकी स्वास्थ्य और ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ले रहे हैं इस दरमियान आज 34 टीमों ने घर-घर जाकर लोगों से उनकी स्वास्थ्य और ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली । आपको बता दें कि अभी तक गई टीम में सबसे ज्यादा आज की टीम रही जिसमें 34 टीम बिलासपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की । खुद शहर के विधायक शैलेंद्र पांडे भी स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में डटे हुए दिखाई दिए और लोगों के घर जाकर लोगों से उनकी स्वास्थ संबंधी जानकारी ली ।

बिलसपुर में अब तक कुल 53044 ( त्रेपन हज़ार चौवालीस )लोगो की स्वास्थ्य की जानकारी लिया गया है और 11186 घरों में घर घर जाकर लोगो का स्वास्थ्य कोरोना की दृष्टि से पूछा गया। जिसमे आज ही 15207 लोगो की जानकारी ली गयी है कुल 61 लोगो का पता चला है जो बिलासपुर के बाहर से आये है।
आज टीम सरकण्डा के बंगाली पारा जोरातालाब जातिया तालाब इमली भाटा अटल आवास हनुमान मंदिर सतबेह्निया मंदिर चांटीडीह चिंगराजपारा और वही के अन्य क्षेत्र का परीक्षण किया।
आज की बड़ी बात यह रही कि कुल 3324 घरों में 34 टीमें गयी।

 

 

 

वहीं जानकारी में साााने आया कि कटघोरा के 3 लोग थे ।

बिलासपुर की टीम द्वारा किए जा रहे इस कार्यय की सराहना कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने भी की है ।

पी एल पुनिया ने कहा कि के कि सभी जिलों को बिलासपुर के कोरोना बचाव की गतिविधियों को फॉलो करना चाहिए।।

Share