सुकमा, 04 अप्रैल 2025 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 20 लाख के इनामी चार नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के सामने शुक्रवार को तीन पुरुष और एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से दो पुरुष नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था, जबकि एक पुरुष और एक महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की नई पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार की बजाय 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। पुलिस का कहना है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी।