मीडिया 24 डेस्क
बलरामपुर, 04 अप्रैल 2025
रिश्वतखोरी और पटवारी का रिश्ता कोई नई बात नहीं, लेकिन इस बार जिले में ऐसा मामला सामने आया है जिसने सनसनी मचा दी। वाड्रफनगर जनपद पंचायत के परसडीहा क्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
सीमांकन के नाम पर मांगी थी रिश्वत
प्रार्थी राजेश पटेल ने अपनी निजी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद पटवारी हेमंत कुजूर ने 10,000 रुपये की मांग की। पहले ही 2,000 रुपये एडवांस के रूप में ले चुका था। शुक्रवार को शेष 8,000 रुपये लेने के लिए जैसे ही पटवारी ने राशि स्वीकार की, ACB की टीम ने उसे दबोच लिया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
यह मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। ACB ने पटवारी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।