11 Apr 2025, Fri 11:10:10 AM
Breaking

CG के बलरामपुर में घूसखोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी: 10 हजार की रिश्वत मांगी, 8 हजार लेते ही ACB ने दबोचा

मीडिया 24 डेस्क

बलरामपुर, 04 अप्रैल 2025

रिश्वतखोरी और पटवारी का रिश्ता कोई नई बात नहीं, लेकिन इस बार जिले में ऐसा मामला सामने आया है जिसने सनसनी मचा दी। वाड्रफनगर जनपद पंचायत के परसडीहा क्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

 

सीमांकन के नाम पर मांगी थी रिश्वत

प्रार्थी राजेश पटेल ने अपनी निजी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद पटवारी हेमंत कुजूर ने 10,000 रुपये की मांग की। पहले ही 2,000 रुपये एडवांस के रूप में ले चुका था। शुक्रवार को शेष 8,000 रुपये लेने के लिए जैसे ही पटवारी ने राशि स्वीकार की, ACB की टीम ने उसे दबोच लिया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

यह मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। ACB ने पटवारी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share
पढ़ें   CG में फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले शिक्षक की गई नौकरी : बीएड की फर्जी डिग्री के सहारे 13 साल तक की शिक्षक की नौकरी, जांच के बाद किया गया बर्खास्त

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed