पुलिसकर्मियों को एक बार फिर मिली बड़ी सफलता, चन्द घंटो में ही कोतवाली पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने खुद को बताया था पुलिसवाला

छत्तीसगढ़

चन्द्रकुमार श्रीवास

कोरबा 17 अप्रैल

आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

कोरोना के कहर से पुलिस आम लोगों को बचाने 24 घंटे ड्यूटी कर रही है। दूसरी ओर अपराधी इसी के फायदा उठाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। । एक शातिर अपराधी धिरज मिश्रा पिता स्व देवेन्द्र मिश्रा उम्र 30 वर्ष ने खुद को पुलिस वाला बताकर युवक से 3000हजार रुपये लूट लिए इसकी शिकायत युवक ने पुलिस से की है ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दुरपा रोड निवासी जयसिंह टंडन ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने घर जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार एक अज्ञात युवक अपने आप को पुलिस बता कर उससे ₹3000 की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। लूटपाट की सूचना पाते ही कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की घेराबंदी की । अलग-अलग स्थानों में घेराबंदी करने के दौरान चंद घंटों के भीतर ही लूटपाट करने वाले अमरैया निवासी धीरज मिश्रा पिता स्वर्गीय देवेंद्र मिश्रा को बाइक सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई रकम को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

 

 

 

Share
पढ़ें   CM भूपेश का बड़ा एलान : CG में प्रारंभ किये जाएंगे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय, उच्च शिक्षा को लेकर CM ने दिया युवाओं को बड़ा तोहफा