अनिल वाधवा
तिल्दा नेवरा 20 अप्रैल
ग्राम पंचायत भट भेरा में 19 अप्रैल को स्वास्थ्य शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर रखा गया,जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का जांच कर उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में उल्टी दस्त ,सर्दी ,खांसी, बुखार, आदि बिमारियों का जांच कर दवाई व उल्टी दस्त के मरीजों को ड्रिप लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दवाईयां उपलब्ध कराकर सहयोग प्रदान किया गया,इस स्वास्थ्य शिविर से पहले जनपद सदस्य श्रीमती उमा अनंत, सरपंच श्रीमती बेदिनबाई, जिला महामंत्री व प्रतिनिधि रामकुमार साहू, सुपर वाईजर संतोष कुमार घृतलहरे,आर एच ओ आर के मसीह,एन के पुरैना,बुडगहन सरपंच श्रीमती मानेश्वरी साहू,रेमण्ड अनंत जनपद प्रतिनिधि, दुर्गा ध्रुव ,विजय लक्ष्मी साहू,तिलकदास मानिकपुरी, मंजु लता ध्रुव,थकेश वर्मा,कमलेश साहू, लक्ष्मी प्रसाद देवांगन आर एच ओ,शिक्षक हेमंत राव व मितानीनों ने ( समता राव,बिशन साहू,संतनराय ) सभी वार्डों का भ्रमण कर जानकारी लिया,गया।जिसमें सभी ने लाकडाऊन के नियमों का पालन करते हुये दूरी बनाकर व मास्क लगाकर कार्य किया। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लोगों को गर्म पानी पीने व स्वच्छता रखनेतथा पीने के पानी में क्लोरीन गोली डालने, समझाकर जागरूक किया। सभी जनप्रतिनिधियों ने लोगों को स्वच्छता रखने गर्म पानी पीने व खान पान में सावधानी रखने लोगों से अपील किये। शिविर में
कोटवार मिलनदास मानिकपुरी, उपसरपंच जितेंद्र निषाद,पंच सुशील निर्मलकर, अवधराम ध्रुव,जगतराम साहू,कुंती बाई,बलदाऊ निर्मलकर,उमेशकुमार खरे, व्यवस्था सम्हालने में विशेष योगदान दिया है।