13 Apr 2025, Sun 5:26:37 PM
Breaking

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट 

गरियाबन्द 21 अप्रैल 2020

  लाॅक डाउन में लोगो की समस्याओं को जानने और उनका समाधान करने जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर लगातार क्षेत्र के दौरा कर रही है आज गरियाबन्द जिला के मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुची, जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने ग्राम पंचायत देहारगुडा एंव ग्राम पंचायत बोईरगांव बेहराडीह, में चल रहे मनरेगा के तहत निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने सुबह सुबह पहुच गई, इस दौरान निर्माण कार्यो में शासन के निर्देशानुसार कार्यस्थल पर सभी श्रमिकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एंव मास्क का उपयोग करते हुए कार्य कर रहे थे जिसे देखकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रसन्नता व्यक्त की इस दौरान भुमिसुधार , कुप निर्माण, तालाब गहरीकरण, कुआं निर्माण , डबरी निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया

 

जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव व मनरेगा परियोजना अधिकारी आर के कुंजाम ने जिला पंचायत अध्यक्ष को बताया कि आज की स्थिति में 54 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्य चल रहे है और 4978 मजदुरों को रोजगार मिल रहा है उन्होने बताया सभी जगह मजदुरों के हाथ धोने के लिए सेनेटाइजर , साबुन की व्यवस्था की गई है ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरंपच डिगेश्वरी साण्डे को और निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव देने कहा गया है।

Share
पढ़ें   भ्रष्टाचार वाली 'सड़क' : निर्माण के बाद 10 दिनों में उखड़ गई सवा तीन करोड़ की सड़क...नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में कहा-'भ्रष्टाचार की जड़ है निर्माण कार्य, ठेकेदार से वसूली हो..अधिकारियों पर कार्यवाही हो'

 

 

 

 

 

You Missed