सतीश शर्मा, बलौदाबाजार, 22 अप्रैल
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है तथा लोगों को भी निरंतर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में गिधौरी पुलिस के द्वारा उप निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी (थाना प्रभारी गिधौरी) के नेतृत्व में यमराज का जीवंत स्वरूप प्रस्तुत कर लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में जानकारी दिया गया। यमराज द्वारा लोगों को बेवजह बाहर घूमने, बाइक चलाने आदि के संबंध में चेतावनी दिया गया तथा उन्हें दण्ड स्वरूप उठक-बैठक भी कराया गया। इस दौरान यमराज द्वारा लोगों को हमेशा सतर्क रहने एवं घर में ही रहने के बारे में समझाया गया। साथ ही लोगों को मास्क बांटकर उन्हें अपनी सुरक्षा स्वयं करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।
इस दौरान कई ग्रामों में लोगों ने यमराज रुपी इस स्वरूप की खूब प्रशंसा की तथा उनका पूजा-अर्चना भी किया। गिधौरी पुलिस की इस अभिनव पहल की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही हैं, तथा लोग इस कार्य उपरांत दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए घर के सदस्य एवं अपने आस-पडोस के लोगो को भी घर से बाहर ना निकलने एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में समझा रहे हैं।