अच्छी खबर: सीआरपीएफ जवानों ने किया पूरे गांव को सेनेटाइज, 65वीं बटालियन के जवान गरियाबंद के दरलीपारा में पहुंचे

Uncategorized

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट 

गरियाबन्द 22 अप्रैल 2020गरियाबंद जिला के D/65 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा (COVID-19) कोरोना से बचाव हेतु D/65 बटालियन दरलीपारा में सिवीक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,इस दौरान नक्सल प्रभावित गाँव के आमागाव, आमदी, खरता,जैतपूरी,ख़ुर्शीपार, चिपरि, और अन्य बस्तियों के लोगो को सिवीक एक्शन के तहत (COVID-19) के कोरोना नामक बचाव करने के लिए एवं उक्त वाइरस को फैलने से बचाव हेतु ग्रामीणों को मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया।       साथ ही जवानों ने नक्सल प्रभावित गांवों की बस्तियों को सैनिटाइज भी किया। इस जवानों ने लोगों से अपने घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। कमांडेंट डी एन यादव ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार प्रयासरत है,बस्तियों में लोगों के बीच मास्क बांटने के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। और कोरोना से बचाव सम्बंधित पम्पलेट का वितरण किया गया ,वहीं दर्रीपारा के उप. कमांडेट के नेतृत्व में सुरक्षाबल के जवानों ने सैनेटाइजेशन कर लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी।साथ ही शोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात ग्रामीणों को कही!

 

 

 

Share
पढ़ें   कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद,बगैर मास्क वालों के ऊपर अर्थदंड की कार्रवाई के साथ-साथ लगवाए उठक बैठक