10 Apr 2025, Thu
Breaking

चोर गिरफ्तार : सुने मकान में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, नगदी समेत सोने चाँदी के जेवर बरामद, महज 24 घंटे में ही पुलिस को मिली सफलता

सतीश शर्मा, बलौदाबाजार, 23 अप्रैल

घटना के समय प्रार्थी मेलाराम कोयल पिता गणेशराम (उम्र 26 वर्ष )जो कि सेल गाँव का रहने वाला हैं उन्होंने कसडोल थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की दिनांक 22.04.2020 को 09:15 बजे जब वो नहाने के लिए तालाब गया था। उसी बीच उनके घर मे चोरी हो गया । मेलाराम ने बताया कि जब वो नहाकर वापस आया तो देखा कि घर में रखे पेटी का ताला खुला हुआ है। पेटी खोलकर देखने पर पता चला कि उसमें रखा हुआ नगद पैसा व सोने चाँदी के जेवर गायब है । पेटी में करीब 68000 रुपए नगद तथा सोने का माला जिसमें 4 नग लॉकेट एवं करीब 10 तोला चांदी का पायल जिसकी अनुमानित कीमत ₹25000 गायब मिले । नगदी रकम और सोने चाँदी के जेवर को मिलाकर अनुमानित 93000 रुपये कोई अज्ञात चोर पेटी का ताला तोड़कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 267/ 2020 धारा 454, 380 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कसडोल थाना प्रभारी दीनबंधु उईके के नेतृत्व में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पतासाजी करने हेतु टीम बनाकर जाँच किया गया । जिसके चलते अपराध कायम से महज 24 घंटे के अंदर ही आरोपी सतनारायण कोयल पिता गणेशराम को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास से चोरी किये गए 68000 रुपये नगद रकम, 01 जोड़ी चांदी का पायल तथा 01 नग माला जिसमें 03 नग सोने का लॉकेट लगा हुआ हैं को जब्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के मार्गदर्शन व अपने स्टाफ के ऊनि बी.के सोम, उनि पुरुषोत्तम कुर्रे, उनि ओम प्रकाश त्रिपाठी, सउनि बलकरण वर्मा, प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडे, विनोद बांधे, आरक्षक प्रत्येन बर्मन, फागुलाल निराला, पूरन पंकज, राज कुमार ध्रुव, मिलन साहू, कमल प्रसाद कुर्रे का विशेष योगदान रहा जिसके चलते मात्र 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई ।

पढ़ें   उप मुख्यमंत्री अरुण साव कांकेर और चारामा दौरे पर : विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शासकीय योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की लेंगे बैठक

जब्ती का विवरण
01. ₹68000 नगद
02. एक जोड़ी चांदी का पायल
03. एक नग माला जिसमें 03 नग सोने का लॉकेट है।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed