6 Apr 2025, Sun 9:46:00 AM
Breaking

पूर्व मंत्री राजेश मूणत को मिली जान से मारने की धमकी, BJP बोली :मूणत को धमकी चिन्ताजनक, ध्यान दे सरकार

प्रमोद मिश्रा

23 अप्रैल 2020

पूर्व मंत्री मूणत को धमकी चिन्ताजनक, ध्यान दे सरकार : भाजपा

 

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत को दी गई जान से मारने की धमकी को बेहद चिन्ताजनक बताया है। श्री सुन्दरानी ने इस मामले को गम्भीरतापूर्वक लेकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक सुंदरानी ने कहा कि मूणत के फेसबुक पेज पर मो. महमुदुल्लाह नामक व्यक्ति द्वारा श्री मूणत के प्रति अभद्र टिप्पणी भी की गई है।  सुन्दरानी ने कहा कि हाल में ही  मूणत से उनकी सुरक्षा भी वापस ले ली गयी है। ऐसे में इस तरह की धमकी गंभीर और चिंताजनक है। प्रशासन से सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर दोषी व्यक्ति की तलाश कर उसे अविलम्ब गिरफ्तार किया जाने की मांग की है।

Share
पढ़ें   रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल

 

 

 

 

 

You Missed