7 Apr 2025, Mon 8:53:50 PM
Breaking

रमजान का रोजा, नमाज अदा घर पर ही करें: एम डी शमीम .. साथ ही सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का भी सभी को बखूबी पालन करना है

मो0 शमीम

 

रमजान का रोजा, नमाज अदा घर पर ही करें: एम डी शमीम

मुस्लिम एकता मंच मीडिया प्रभारी एवं मस्जिद मदरसा अमिरिया अंजुमन कमेटी सेक्रेटरी कुसमी एम डी शमीम ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर देश के मुस्लिम समुदाय से गुजारिस किया है कि आगामी 25 अप्रैल से संभवतः रमजान का महीना सुरु हो रहा है इस मुबारक महीना में मुस्लिम धर्म के अनुशार पूरे माह तक रोजा ऱखकर तरावीह की नमाज अदा करते हैं चुकी विश्व व भारत देश मे फैले कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सभी को पालन करना है ऐसे स्थिति में मुस्लिम समाज से भी अपील की है कि राष्ट्र धर्म का पालन कर अपने अपने घरों में रहकर रमजान की इबादत करें।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि सभी को घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना है और सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का सभी को बखूबी पालन भी करना है .

 

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आएंगे छत्तीसगढ़...CM विष्णुदेव साय आज राजधानी में ही करेंगे दौरा...कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर...विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन...भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का छग दौरा... पढ़े पूरी ख़बर...

 

 

 

 

 

You Missed