11 Apr 2025, Fri 1:03:41 PM
Breaking

कोरोना वॉरियर : रायपुर पुलिस के अधिकारी – कर्मचारियों ने 7 लाख 77 हज़ार की दी सहयोग राशि, SP आरिफ शेख ने जिलाधीश को चावल का किट प्रदान किया

प्रमोद मिश्रा
रायपुर,छत्तीसगढ़

 

पुलिस विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियो ने दिया 7 लाख 77 हजार रुपये की सहायता,

 

डोनेशन आन व्हील्स को 331 क्विंटल चावल प्रदान

कोरोना से लड़ने में रायपुर पुलिस सड़को पर तो मेहनत कर ही रही है साथ ही नोवल कोरोना वायरस की कठिन परिस्थिति में रायपुर जिले के पुलिस विभाग के अधिकारियों -कर्मचारियो ने जरुरतमंदो की सहायता के लिए 7 लाख 77 हजार 7 सौ 77 रुपये की राशि प्रदान की है। इस राशि से डोनेशन आन व्हील्स के लिए 331 क्विंटल चावल प्रदान किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ मो शेख ने आज कलेक्टर डॉ एस भारती दासन को चांवल के किट प्रदान किये ।

Share
पढ़ें   CG में 3 सितंबर से शुरू होगा बीजेपी का सदस्यता अभियान : अभियान में प्रदेश के पहले सदस्य बनेंगे CM विष्णुदेव साय, 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

 

 

 

 

 

You Missed