11 Apr 2025, Fri
Breaking

लॉक डाउन इफेक्ट: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों का सराहनीय प्रयास, निः शुल्क परामर्श के लिए जारी किए अपना मोबाईल नंबर, लॉक डाउन में आम जनता को स्वास्थ्य सबंधी परेशानी से मिलेगी सहूलियत

सतीश शर्मा, बलौदाबाजार, 24 अप्रैल

लाॅक डाउन के हालात में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी सामान्य किस्म की दिक्कतों के समाधान के लिए स्थानीय इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सामने आया है। मोबाईल फोन के जरिये समस्या को सुनकर डाॅक्टर तत्काल उचित परामर्श देंगे। स्थानीय आईएमए ईकाई के डाॅक्टरों ने परामर्श के लिए समय निर्धारित करते हुये अपने मोबाईल नम्बर भी जारी कर दिये हैं। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय में इन डाॅक्टरों से सम्पर्क स्थापित कर निःशुल्क परामर्श ले सकते है। प्रथम चरण में 7 डाॅक्टरों ने निःशुल्क परामर्श के लिए अपनी सहमति प्रदान की है।

आईएमए के जोनल चेयरमेन डाॅ. राजेश अवस्थी ने इस संबंध में बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ. नितिन तिवारी से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मोबाईल नम्बर (99675-65925) पर सम्पर्क कर परामर्श लिया जा सकता है। सर्जन डाॅ. विकास आडिल से दोपहर 1 से 3 बजे तक उनके मोबाईल नम्बर (98279-85851) पर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. सरला नेहलानी से दोपहर 1 से 3 बजे तक मोबाईल नम्बर (98271-51182) पर, मनोरोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डाॅ.राकेश कुमार प्रेमी से शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक मोबाईल नम्बर (99261-50535) पर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ राजेश अवस्थी से शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक मोबाईल नम्बर (94255-18144) पर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ एच.एन.मेहता से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मोबाईल नम्बर (98271-10453) तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. वासुदेव ठाकुर से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मोबाईल नम्बर (98271-84290) पर सम्पर्क करके परामर्श लिया जा सकता है। वे वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए उचित परामर्श देंगे।

Share
पढ़ें   अब ऑनलाइन होगी पीएम की माॅनीटरिंग, बनाए जाएंगे पोर्टल: कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह

 

 

 

 

 

 

You Missed