मुकेश सेन
पाटन—हर साल बरसात के मौसम से आने वाले बाढ़ से लोगों व गांव को सुरक्षित रखने पुरातत्व ग्राम तरीघाट मे तटबंध निर्माण के लिए भुमिपूजन कार्य जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,जनपद सदस्य मीराबाई सिन्हा तथा गांव के सरपंच अशोक साहू सहित जनप्रतिनिधियों के करकमलों से सम्पन्न हुआ,तरीघाट गांव जो कि खारून नदी के तट पर बसा हुआ है जहां हर साल बाढ़ का पानी गांव के आंदर घुस जाता है जिससे कि जानमाल की हानि की संभावनाएं ज्यादा रहती है जिससे लोगों को व गांव को सुरक्षित रखने बांध का निर्माण कराया जा रहा है,भुमिपूजन मे सचिव ज्ञानचंद चक्रधारी, उपसरपंच नंदनी बाई गोस्वामी, पंच जयराम सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, मुकेश सेन, तोमन सिन्हा, गंगा राम साहू समस्त पंचगण सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
गांव को बाढ़ से बचाने मुहिम
हर साल आने वाले बाढ़ से व जनता को सुरक्षित रखने गांव के युवा सरपंच अशोक साहू ने तटबंध के निर्माण को आवश्यक बता कर शासन को अवगत कराया था, जिसके फलस्वरूप जल संसाधन विभाग के विभागिय सचिव श्री चंपावत, प्रमुख अभिंयता जयंत पवार, डी सी जैन,अधिक्षण अभियंता समीर जार्ज, कार्यपालन अभियंता बी.जी.तिवारी, एसडीओ आईपी पटेल, सहायक अभियंता जी.डी रोहित ने गांव का दौरा कर व मौके पर निरीक्षण कर बांध को तत्काल स्वीकृत किया तथा मानसून पुर्व पूरा करने अधिकारियों को निर्देशित किया था
बाढ़ से हर साल गांव में घुस जाता है पानी
खारून नदी तट पर बसे होने के कारण तरीघाट गांव में बाढ़ का पानी घुस जाता है तथा जानमाल को हानि पहुचता है,ग्रामीण जन बाढ़ के दिनो असुरक्षित महसूस करते थे।
भुमिपूजन के साथ ही अधिकारियों ने काम शुरू किया
भुमिपूजन के बाद ही अधिकारियों ने ततपरता दिखाते हुए तटबंध निर्माण कार्य के नापजोप का काम शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीणो के चेहरे मे खुशी दिखी तथा लोगों मे आस जगी है कि अब गांव बाढ़ से सुरक्षित हो पाएगा।