कोटा से आने वाले बच्चों का होगा सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण, शासकीय अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में आवश्यक तैयारी पूर्ण करने कलेक्टर ने कोर कमिटी की बैठक में दिए निर्देश

छत्तीसगढ़

अजय कैवर्त्य

जांजगीर-चांपा

जिला कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक

कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने आज जिला कार्यालय में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले के राजस्थान-कोटा में रुके हुए बच्चों को वापस लाने की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। वापस आने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक में शासन के निर्देशानुसार इन विद्यार्थियों को क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह को स्थल चयन कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 जून से शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों की कक्षाओं अध्ययन ,अध्यापन प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर ने इन चयनित स्कूलों में आवश्यक तैयारी पूरा करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने कोटा से वापस आ रहे बच्चों की सुरक्षा के संबंध में तैयारी की जानकारी दी। अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने शिविर में रुके अन्य जिलों के लोगों की वापसी के लिए की गयी कार्रवाई से अवगत कराया। इसी प्रकार उन्होंने राहत शिविर में अन्य राज्यों के रूके हुए लोगो के विस्तार से जानकारी दी। संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा ने अन्य जिला जाने की अनुमति के लिए प्राप्त आवेदनों पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

Share
पढ़ें   समाज को नया आईना दिखाएगी 'अनार्की' : जल्द ही दर्शकों के बीच आएगी अनार्की, रायपुर में शूट होगी वेब सीरीज, समाज में आज के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है 'अनार्की'