लापरवाही : ड्यूटी से नदारद कर्मचारी को शो काज नोटिस, कोरोना संकट काल मे लापरवाही उजागर, प्रवासी श्रमिकों के अचानक पहुँचने से हुआ खुलासा

छत्तीसगढ़

सतीश शर्मा, बलौदाबाजार, 26 अप्रैल

कोरोना कण्ट्रोल रूम से गायब अफसर को नोटिस

जिले के जनपद पंचायत सिमगा में स्थापित कोरोना कण्ट्रोल रूम में डयूटी के दौरान नदारद तकनीकी सहायक डागेश्वर देवांगन को शो कॉज नोटिस जारी की गई है। जनपद पंचायत सिमगा के सीईओ रूपेश कुमार पाण्डेय ने नोटिस जारी कर उन्हें समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। गौरतलब है कि तकनीकी सहायक देवांगन की कण्ट्रोल रूम में शनिवार 25 अप्रैल को रात 8 बजे से सवेरे 6 बजे तक ड्यूटी लगाई गई थी। इस अवधि में वे नदारद पाये गये। इसी दौरान प्रवासी श्रमिकों का एक जत्था अचानक आ पहुंचा। उनके इंतज़ाम के लिए कण्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया गया। देवांगन की काफी खोजबीन की गई, फिर भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। जिसके कारण श्रमिकों की व्यवस्था करने में काफी परेशानी हुई। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने कोरोना संकट में फंसे जरूरतमंद श्रमिकों का इंतज़ाम करने के लिये जनपद पंचायत सिमगा को अपने क्षेत्र में जवाबदारी सौंपी है। बावजूद इसके इस महत्वपूर्ण काम में देवांगन की लापरवाही जिला प्रशासन के निर्देशों की घोर अवलेहना है। जनपद पंचायत द्वारा तकनीकी सहायक को जारी नोटिस की प्रति जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को सूचनार्थ भेजी गई है। जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

 

 

 

आदेश की कॉपी

Share
पढ़ें   कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे 'मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ' कार्यक्रम का करेंगे प्रदेशव्यापी शुभारंभ, खरीफ के बीमित किसानों को पॉलिसी का किया जाएगा वितरण