कोरोना वायरस लॉक डाउन 2.0 में स्थानीय पुलिसकर्मी हुए और भी सख्त, मदिरा प्रेमियों के लिए मानों आफत आन पड़ी है, नहीं मिल रहा कोई भी नशे का सामान

छत्तीसगढ़

अनिल वाधवा

तिल्दा नेवरा


कोरोना वायरस में लॉक डाउन 2 में स्थानीय पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है जिसमें शराब बंदी मदिरा प्रेमियों के लिए बहुत ज्यादा
महंगी साबित हो रही है ।

 

 

 

अवैध कारोबारियों ने शराब तस्करी के नये नये नुस्खे निकाल लिए है। ऐसे ही 1 तस्कर द्वारा स्विफ्ट कार किराये में लेकर मेडिकल कार्य हेतु परमिशन बनवाकर कार के काच पर लगाकर रायपुर से तिल्दा रोजाना मदिरा प्रेमियो को बहुत ही उचे दामो पर बेचता है । कुछ शराब तस्करी करने वाले जो कि खाद्य सामग्री रायपुर से तिल्दा माल वाहक से भी शराब तस्करी करते हैं । वही नकली ओर असली गुटखा जिसमे ज्यादा बिकने वाला विमल, राजश्री,मुसाफिर,गुटखा भी इसी तरह नगर व गांव में पहुँचता है ।बची हुई कसर ड्रग सप्लायर द्वारा गांव गांव में नशे का जाल फैलाने में लगे हुए हैं ड्रग माफिया बकायदा 6बजे सुबह नशे के कारोबार को मोटर साइकिल के जरिये गांव गांव पहुचाते है और रोज का अच्छा कारोबार करके वापस लौटते है । स्थानीय पुलिस द्वारा बीच में बीच मे अवैध शराब को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है । यूं तो नगर निरीक्षक बहुत ही ऊर्जावान है । नगर निरीक्षक शरद चन्द्रा ने बताया कि बहुत जल्द ही शराब और गुटखा की काला बाजारी करने वाले हमारी पकड़ में होंगे।

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : CGPSC के इंटरव्यू के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन...श्रमिक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे मंत्री लखनलाल देवांगन...CG के सात खिलाड़ी होंगे IPL के ऑक्शन में शामिल...पढ़ें आज की बड़ी खबरें